CRIME

लखनऊ : 50 हजार का इनामी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

सांकेतिक फाेटाे

लखनऊ, 23​ सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना से वांछित अपराधी की तलाश में लखनऊ की एसटीएफ टीम लगी थी। उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के नवी मुम्बई धनसोली के पास रवाले चौराहा पर मिली। एसटीएफ ने मुम्बई पुलिस के सहयोग से उसे साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया।

उसकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित जरियारी गांव निवासी अभिषेक उर्फ प्रद्युम्न के रूप में हुई है। वह यूपी पुलिस से बचने के लिए मुम्बई में छिपकर रह रहा था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम है। मुम्बई कोर्ट से ट्रांजिड रिमांड लेकर अभियुक्त को लखनऊ लाया जा रहा है।

————-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top