HimachalPradesh

एचपी शिवा परियोजना से बागवानों की चमकी किस्मत, धर्मपुर के किसानों ने सोलन बाजार में बेची मौसम्मी

गलू और छपाणू क्षेत्रों के किसानों ने अपनी मेहनत से उपजाई मौसम्मी की फसल।

मंडी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपी शिवा परियोजना मंडी जिले के बागवानों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है। परियोजना के अंतर्गत, मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के गलू और छपाणू क्षेत्रों के किसानों ने अपनी मेहनत से उपजाई गई 10 क्विंटल मौसम्मी स्वीट ऑरेंज की खेप को सोलन फल मार्केट में 40 रूपए प्रति किलोग्राम के बेहतर मूल्य पर बेचा। इस बिक्री से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिला, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण मदद मिली है।

एचपी शिवा परियोजना ने क्षेत्र के बागवानों को न केवल नई पहचान दी है, बल्कि उन्हें पारंपरिक खेती से हटकर बाजार-सक्षम बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई बिक्री संभावनाएं प्रदान करना है। इसके तहत अब किसानों की उपज सीधे प्रमुख बाजारों और उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है, जिससे बिचौलियों की भूमिका कम हुई है और किसानों की आमदनी में सीधी वृद्धि हुई है। 40 रूपये प्रति किलो का यह भाव दर्शाता है कि संगठित बिक्री से किसानों को कितना लाभ हो सकता है।

बागवानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना किसानों को आधुनिक तकनीक, बेहतर सिंचाई सुविधाएं और उच्च गुणवत्ता वाले पौधे प्रदान कर रही है, जिससे उपज की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में सुधार हो रहा है। इस पहल से धर्मपुर के किसान अब आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हैं और हिमाचल के बागवानी क्षेत्र को एक नई दिशा मिल रही है। यह सफलता अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी कि वे भी एचपी शिवा परियोजना से जुड़कर अपनी आय में वृद्धि करें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top