CRIME

चुनार में ताश की गड्डी से फूटा भाग्य, 11 जुआरी सलाखों के पीछे

चुनार जुआरियों को जेल भेजती चुनार पुलिस।

– वाराणसी-भदोही-सोनभद्र तक फैला था जुए का जाल, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मीरजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के शक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत खम्हवा जमती स्थित ढोलकिया पहाड़ी पर बुधवार की रात भारी पैमाने पर चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ। मौके से पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी, वाहन और मोबाइल सहित बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया।

बताया जा रहा है कि कई महीनों से यहां जुए का अड्डा संचालित हो रहा था, जिसमें मीरजापुर के अलावा वाराणसी, भदोही और सोनभद्र जिले के लोग भी शामिल होते थे। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की।

गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय (लोहदीकलां), शिवम कुमार (विन्ध्याचल), संजय चौबे (वाराणसी), देवेंद्र कुमार (रामनगर), मनोज कुमार (अदलहाट), ओमप्रकाश पटेल (शिवपुर), राजेश कुमार (शहर कोतवाली), रूपेश कुमार (मड़िहान), प्रशांत उपाध्याय (वाराणसी), भुल्लन सिंह (अदलहाट) व महेश (अदलहाट) शामिल हैं।

जुआरियों के पास से मालफड़ व जमातलाशी में कुल 1,09,690 रुपये नगद, दो ताश की गड्डी, 10 मोबाइल फोन, चार चारपहिया वाहन और तीन बाइक बरामद की गईं। इस संबंध में बुधवार को थाना चुनार में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य, चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top