श्रीनगर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी आईएएस (एजीएमयूटीरू2009) को नागरिक उड्डयन आयुक्त के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार प्रशासन के हित में डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी, आईएएस (एजीएमयूटीः2009) सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग जो नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशासनिक सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त नागरिक उड्डयन आयुक्त के पद का कार्यभार भी संभालेंगे।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
