Jharkhand

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर की खुदकुशी

लोहरदगा, 28 जून (Udaipur Kiran) । पेशरार प्रखण्ड के दुंदरु में दिल दहला देने वाला मामला शनिवार को प्रकाश में आया है।

यहां प्रेमी ने सारे हदे पार करते हुए प्रेमिका का चाकू से मारकर हत्या कर दी। फिर उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक में डाला।

वही ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले खुद जंगल में भागकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की पहचान दुंदरु निवासी जंगल उरांव के पुत्र जयनाथ उरांव (17) और युवती की पहचान उसी गांव के रामदयाल उरांव के पुत्री मालती कुमारी(14) के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग युवक, युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार को दोनों अपने दोस्तों और सहेलियों के साथ पेशरार प्रखण्ड के डाडु रथ मेला देखने गए हुए थे।

वापस लौटते समय शुक्रवार देर शाम को युवती को युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

इस दौरान युवती के साथ 8 से 10 की संख्या में मौजूद युवतियों के कुछ समझने से पहले ही गला में चाकू से कई जगह वार कर उसका वीडियो भी बनाया गया।

इस दौरान सहयोगी कई युवती को भी मारने का प्रयास युवक की ओर से

किया गया,जिसमे वह असफल रहा।

कई लोगों को हल्की चोट लगी है।

वहीं युवक के साथ भी दो युवक मौजूद थे। युवती के मौत के बाद ग्रामीणों की ओर से युवक को पकड़ने का प्रयास किया। जो भागकर जंगल में जाकर खुदकुशी कर लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि जब तक युवक ने खुदकुशी नही किया। तब तक वीडियो बनाता रहा। खुशकुशी से पूर्व मोबाइल बंद कर युवक की ओर से खुदकुशी की गई।

वहीं मामले को लेकर सेरेंदाग पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच पडताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top