CRIME

किराया विवाद में टोटो चालक की हत्या, प्रेमिका सहित प्रेमी गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । किराया विवाद को लेकर टोटो चालक की हत्या कर दी गई थी। घटना के बीस दिन बाद जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कूचबिहार निवासी ज्योतिर्मय राय और उसकी प्रेमिका रत्ना राय को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिवार ने आरोपितों को कड़ी सजा की मांग की है।उल्लेखनीय है कि , 29 अगस्त को पहाड़पुर ग्राम पंचायत के माहुतपाड़ा निवासी टोटो चालक सितुल राय (50) का शव खारिया ग्राम पंचायत के नमाजी पाड़ा स्थित एक नहर से बरामद किया गया था। सितुल 27 अगस्त की सुबह से लापता था। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें वह यात्री के साथ देवनगर की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। हत्या के बाद से सितुल का मोबाइल फोन और टोटो रिक्शा गायब था। कुछ दिनों बाद टोटो कूचबिहार के चिलकिरहाट इलाके से बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योतिर्मय 26 अगस्त की रात अपनी विवाहित प्रेमिका रत्ना राय के कहने पर जलपाईगुड़ी आया था। अगली सुबह सितुल राय के टोटो में सवार होकर विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। हालांकि जब किराया नहीं दे पाया तो उसने सितुल की हत्या कर दी और टोटो व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। बाद में वह कूचबिहार से भागकर अपनी प्रेमिका के साथ हावड़ा के सकराइल चला गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शौभनिक मुखर्जी ने कहा, किराया विवाद को लेकर टोटो चालक सितुल राय की हत्या की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ज्योतिर्मय मोबाइल और टोटो लेकर फरार हो गया था। बाद में जब उसने हावड़ा जाकर अपना मोबाइल फोन चालू किया तो वह पुलिस के रडार पर आ गया। जिसके बाद आरोपित ज्योतिर्मय और रत्ना को सकराइल से गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी लाया गया। गुरुवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top