
हमीरपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आरोप लगाया है कि देश में भारतीय जनता पार्टी, चुनाव आयोग, ईडी और सीबीआई का ‘महागठबंधन’ काम कर रहा है, जिसके सहारे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सत्ता पर काबिज हो रहे हैं।
रविवार को जारी बयान में कौशल ने कहा कि हाल ही में उजागर हुए तथ्यों ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि देश और राज्यों में सरकारें जनता की भावना और मताधिकार के आधार पर नहीं, बल्कि मतों की चोरी करके बनाई जा रही हैं।
कौशल ने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक और विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की छवि के लिए खेदजनक बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां चुनाव आयोग का इस्तेमाल वोट चोरी के लिए किया जा रहा है, वहीं ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का उपयोग भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल करवाने और सरकारें गिराने में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई ‘वोट चोरी के खिलाफ’ मुहिम को जनांदोलन का रूप देना आवश्यक है। कौशल ने समाज के संवेदनशील, बुद्धिजीवी और लोकतंत्र व संविधान में आस्था रखने वाले सभी नागरिकों से इस आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि संस्थाओं की विश्वसनीयता बहाल करने और जनतंत्र की रक्षा के लिए इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाना बेहद जरूरी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
