West Bengal

कालीपूजा की रात घाटाल में हादसों की भरमार, 20 घायल

पश्चिम मेदिनीपुर में कालीपूजा में एक्सीडेंट

पश्चिम मेदिनीपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कालीपूजा की रात पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल उपमहकमा में एक के बाद एक सड़क हादसे हुए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रात भर हुई दुर्घटनाओं में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर युवक नशे की हालत में थे।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार तड़के तक घाटाल, दासपुर और चंद्रकोणा थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर बाइक और चारपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों ही परेशान रहे।

घाटाल अस्पताल में देर रात तक एक के बाद एक घायल युवकों को लाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिकांश युवक मादक पदार्थों के सेवन के बाद तेज गति से वाहन चला रहे थे, जिसके कारण दुर्घटनाएं हुईं।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, करीब 20 घायलों में से 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है और त्योहारी रात में नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top