
कुल्लू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिला में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। विभिन्न क्षेत्रों में कई मकान, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है, लेकिन कई इलाकों से संपर्क टूट जाने के कारण प्रशासन को नुकसान का सही आंकलन करने में भी कठिनाई हो रही है।
कुल्लू शहर के रामशिला वार्ड नंबर एक में व्यास नदी की बाढ़ से चार दुकानें और दो मकान नदी में समा गए। पास ही स्थित लेफ्ट बैंक मार्ग पर लुगड़भट्टी गांव में संजू कालिया का दो मंजिला मकान और एक अन्य भवन बाढ़ में बह गए हैं। इसके अतिरिक्त चन्दन कात्यायन और इंस्पेक्टर कमला के मकानों को भी गंभीर क्षति पहुंची है।
रायसन क्षेत्र में स्थित शिरढ रिजॉर्ट की विशाल सुरक्षा दीवार पूरी तरह से ढह गई है। वहीं मनाली के बाहंग इलाके में दो रेस्तरां, तीन दुकानें, एक रिहायशी मकान और तीन शेड बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। ओल्ड मनाली में भी पांच से सात शेड के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
लगघाटी के बढ़ई गांव में एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जबकि पास के पिछला गदियाडा गांव में एक मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है और एक गौशाला पूरी तरह से तबाह हो गई है।
बाढ़ और भूस्खलन के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। इसके अलावा कुल्लू-मनाली मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। ओल्ड मनाली में एक पुल को भारी नुकसान पहुंचा है, और लगघाटी क्षेत्र में कई संपर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन मौसम की मार और टूटी सड़कों के कारण राहत पहुंचाने में भी भारी कठिनाई हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
