
झज्जर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बहादुरगढ़ के मेन बाजार सब्जी मंडी के पास एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। आग के चलते दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान स्वाह हो गया। तिमंजिला दुकान के ऊपरी हिस्से में सो रहे बुजुर्ग दुकानदार को जब आग लगने की वजह से उठे धुएं की गंध महसूस हुई तो उसने अपने भाई को फोन कर घटना के बारे बताया। लोगों की मदद से किसी तरह से बुजुर्ग दुकानदार को छत से कूदाकर सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी। इसकी वजह का पता तो जांच के बाद ही चल सकेगा। दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत से छह गाडिय़ों के सहारे आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास दुकानदार रत्न गोपाल व उसके भाई हरीश ने मिलकर मॉडर्न जनरल स्टोर किया हुआ है। हरीश दयानंद नगर में रहता है जबकि उसका बड़ा भाई करीब 75 वर्षीय रत्न गोपाल दुकान के ऊपरी हिस्से में रहता है। आग लगने के बाद धुआं फैलने के चलते ऊपरी तल पर सो रहे रत्न गोपाल की आंख खुली तो देखा कि दुकान में आग लगी है और धुआं फैला हुआ है।
नीचे निकलना मुश्किल हो गया। उन्होंने अपने छोटे भाई हरीश को फोन कर आग लगने की सूचना दी। आनन-फानन में हरीश व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और शटर खोलने की कोशिश की लेकिन इसमें वे सफल नहीं हुए। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि घंटों की मशक्कत के बाद भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
आग से दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मेन बाजार की मुख्य सडक़ पर एक तो अतिक्रमण हैं और दूसरा ऊपर से घने बिजली व केबल तारों के गुच्छों की वजह से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किल हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
