Uttar Pradesh

टैंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

टैंट में लगी आग
आग बुझाते दमकल कर्मी

फिरोजाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक टैंट हाउस में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से लाखों के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत अमित गुप्ता का पिछले कई वर्षों से बड़ा टैंट हाउस है। यह टैंट स्थानीय स्तर पर विवाह और अन्य आयोजनों के लिए प्रसिद्ध था। गोदाम में टेंट के कपड़े, कुर्सियां, सजावट का सामान, बांस, लोहे की पाइपें और जनरेटर सहित बड़ी मात्रा में सामग्री रखी हुई थी। टैंट हाउस से सोमवार को लोगों ने धुएं के घने बादल उठते देखे तो वह हैरान रह गए। सूचना तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही सिरसागंज फायर स्टेशन की टीम के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी दमकलें बुलाई गईं। गोदाम में ज्वलनशील सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर मौके का मुआयना किया और विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

टेंट हाउस के मालिक अमित गुप्ता ने बताया कि यह उनका पारिवारिक व्यवसाय था, जो वर्षों से चल रहा था। उन्होंने कहा कि आग लगने से उनका जीवन भर की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई। प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top