HimachalPradesh

भारी बारिश से नाहन की बिरोजा फैक्ट्री में लाखों का नुकसान

रात  हुई भारी  बारिश ने नाले  में उफान से नाहन के वन कार्पोरेशन की बिरोजा फैक्ट्री में लाखों का हुआ नुकसान

नाहन, 08 जुलाई । (Udaipur Kiran) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में सोमवार रात की मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। बारिश का सबसे ज्यादा असर नाहन की बिरोजा फैक्ट्री में पड़ने का समाचार मिला है। नाहन- शिमला मार्ग पर से पानी और मलबा घुसने से फैक्ट्री परिसर को नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में प्रोडक्शन को भी स्थगित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रात करीब 9:45 बजे, तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो आधी रात तक जारी रहा। इस दौरान फैक्ट्री के परिसर में मलबा घुस गया, जिससे तीन कमरे क्षतिग्रस्त हो गए और फैक्ट्री का संपूर्ण कार्य प्रभावित हो गया है। फैक्ट्री परिसर में पानी भरने से मशीनरी और अन्य जरूरी उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह है कि जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा किसी प्रकार की जानमाल की हानि हो सकती थी। पानी और मलबा घुसने के कारण बिजली के पोल और पानी की मोटर भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे विद्युत और जल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

फैक्ट्री का संचालन हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के अधीन होता है। दीगर है कि सड़क के किनारे अवैध डंपिंग लगातार बढ़ती जा रही है, लिहाजा मलबे के नीचे की तरफ बहने के आशंका पहले भी जाहिर की जा रही थी क्योंकि निर्माण कार्यो ने नालों के कुदरती बहाव को बाधित कर दिया है।

बिरोजा कारखाने के जीएम वेद प्रकाश ने बताया कि साथ बनाये गए नगर परिषद के पार्क के नीचे से जो कल्वर्ट लगाए गए हैं वहां से यह पानी कारखाने ने घुसा और लाखों का नुकसान किया है। यह एक ऐतिहासिक कारखाना है जोकि अब मलबे ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस समय 15 से 20 लाख का नुकसान का आंकलन है जोकि बढ़ भी सकता है। इस नुकसान बारे हेड क्वार्टर शिमला व उपायुक्त को सूचित कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top