
कोलकाता, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोमवार रात से हुई मूसलधार बारिश ने पूरे कोलकाता शहर को ठप कर दिया। कहीं घुटनों तक पानी तो कहीं कमर और सीने तक जलजमाव की स्थिति बन गई। इसी बीच कॉलेज स्ट्रीट के प्रसिद्ध किताब बाज़ार से भयावह तस्वीर सामने आई। लाखों-करोड़ों की किताबें पानी में डूबकर नष्ट हो गईं। बुधवार सुबह से ही दुकानदार किसी तरह किताबों को बचाने और सुखाने की जद्दोजहद में जुटे थे।
ठनठानिया कालीबाड़ी, अम्हर्स्ट स्ट्रीट और कॉलेज स्ट्रीट जैसे इलाकों में थोड़ी सी बारिश में ही पानी भर जाता है। सोमवार से जब लगातार तेज़ बारिश हुई तो स्थिति और भी गंभीर हो गई। कई जगह अब भी पानी पूरी तरह नहीं उतरा है। इस जलजमाव में कॉलेज स्ट्रीट की किताबों की दुकानें और गोदाम सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए। दुकानदारों के अनुसार, पानी में बहकर और भीगकर करोड़ों रुपये की किताबें बर्बाद हो गई हैं।
बुधवार को हालात कुछ काबू में आने के बाद व्यापारी किताबें निकालकर बांस पर रखकर धूप में सुखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन नुकसान इतना बड़ा है कि उसकी भरपाई करना आसान नहीं। एक किताब विक्रेता ने कहा, “जैसे अम्फान में किताबें बर्बाद हुई थीं, ठीक वैसे ही अब भी करोड़ों की किताबें नष्ट हो गईं।”
दूसरे व्यापारी ने बताया कि कई पुरानी और दुर्लभ किताबें, जिन्हें आसानी से अब मिलना संभव नहीं, वे पूरी तरह खराब हो गईं। उन्होंने कहा, “ऐसी किताबों की ज़रूरत पर हम ग्राहकों को ज़ेरॉक्स कॉपी उपलब्ध कराते थे, लेकिन अब वे भी खत्म हो गई हैं।”
दुर्गापूजा से ठीक पहले इस तबाही ने किताब व्यापारियों को गहरे संकट में डाल दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
