
शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 लाख के नुकसान का
अंदेशा
हिसार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हांसी के एसडी महिला
महाविद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब महिला कैंटीन के पास रखे 40 किलोवाट के
जनरेटर में अचानक धमाका हुआ और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग
ने भयंकर आग लग गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जनरेटर में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड
की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग
लगने के समय जनरेटर में करीब 30 लीटर डिजल बताया जा रहा है लेकिन गनीमत रही कि घटनास्थल
के समीप कालेज कैंटीन होने के बावजूद बड़ा हादसा होने से टल गया। आगजनी की घटना के
समय कॉलेज परिसर में काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थी, लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित
रही।
कॉलेज स्टाफ ने किया आग बुझाने का प्रयास
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया
कि वे गुरुवार काे अपने कार्यालय में मौजूद थे कि उन्हें अचानक एक धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वह
धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि जनरेटर में आग लगी हुई थी। इस पर उन्होंने
तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान कॉलेज स्टाफ ने जनरेटर में आग को बुझाने
का प्रयास किया लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने मौके
पर पहुंच करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राचार्य सुरेश गुप्ता
ने बताया कि आग की इस घटना से कॉलेज को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अनुमान
लगाया जा रहा है कि जनरेटर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। कॉलेज में रखे जनरेटर
में आग सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद शंकर और शहर थाना प्रभारी सदानंद मौके पर पहुंचे
और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी विनोद शंकर ने कहा कि गनीमत रही कि
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। उन्होंने बताया कि आग
लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
