बिलासपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने बिलासपुर जिले में भारी तबाही मचाई है। उपायुक्त राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 96 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। इसमें लोक निर्माण विभाग को लगभग 75 करोड़ रुपये और जलशक्ति विभाग को लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग की 20 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, जलशक्ति विभाग की 50 से अधिक पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। बिजली बोर्ड को भी नुकसान हुआ है, जिसमें घुमारवीं विद्युत मंडल के अंतर्गत 0.30 किलोमीटर एलटी लाइन कंडक्टर क्षतिग्रस्त हुआ है।
उपायुक्त ने बताया कि भारी वर्षा के चलते फोरलेन सड़क मार्ग भी बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फोरलेन सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द पूरी की जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
राहुल कुमार ने लोक निर्माण, जलशक्ति और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत व पुनःस्थापन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों की टीमें फील्ड में उतरकर युद्धस्तर पर कार्य में जुटी हुई हैं।
भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए थे। उपायुक्त ने कहा कि यदि बारिश की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो ये आदेश आगे भी जारी रखे जा सकते हैं।
उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि जब तक अति आवश्यक न हो, यात्रा से बचें और नदी-नालों के पास न जाएं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए उन्होंने प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
