नाहन, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सहित सिरमौर जिला भी प्राकृतिक आपदा झेल रहा है और 24 घंटों के दौरान जिला में 3 करोड़ 12 लाख का नुकसान हुआ है। जिला में लोक निर्माण विभाग को 43 लाख का नुकसान हुआ है। इसी तरह से जल शक्ति विभाग को 2 करोड़ का नुकसान हुआ है। चार गौ शालाएं क्षतिग्रस्त हुई है जबकि दो कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है और एक पक्का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। राहत की बात हैकि जिला में कोई जनि नुकसान नहीं हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
