West Bengal

ब्रिज पर पलटी लाॅरी, चालक गंभीर

Narayangarh-driver-survives
narayangarh-lorry-briaccident
narayangarh-lorry-bridge

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर-बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर नारायणगढ़ के हण्डला राजगढ़ इलाके में एक लाॅरी हादसे का शिकार हो गई। उड़ीसा से खड़गपुर की ओर जा रही लाॅरी ब्रिज पर नियंत्रण खो बैठी और ब्रिज की सीमेंट रेलिंग तोड़ते हुए खेत में पलट गई।

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

नारायणगढ़ थाना की पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर रास्ते में जमा भीड़ को हटाया और आने-जाने का प्रबंध किया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और लोगों से अनुरोध किया है कि इस सड़क पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top