RAJASTHAN

भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस : औजार, यंत्र व उपकरणों का किया पूजन

jodhpur

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सृष्टि के प्रथम वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस शहर में श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया गया।

विश्वकर्मा मंदिर समिति एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वकर्मा मंदिर बाईजी का तालाब पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही शिल्प कला में उपयोग होने वाले उपकरणों का विधिवत पूजन किया।

वहीं जांगिड़ अधिवक्ता संघ सहित सर्वसमाज के अधिवक्ताओं की ओर से पुराना हाईकोर्ट परिसर स्थित विश्वकर्मा चेंबर में भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस मनाया गया।

चेंबर के संयोजक एवं महासभा के राष्ट्रीय उपप्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, कंज्यूमर कोर्ट के अध्यक्ष राजकुमार सुथार, सोलर प्लांट के व्यवसायी राम जांगिड़ के आतिथ्य तथा संघ के अध्यक्ष रामसुख शर्मा सहित उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना और आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top