



जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा शहर, हर्रिनाम कीर्तन और नृत्य दल रहा साथ
अनूपपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) केंद्र अनूपपुर व लोगों के सहयोग से अनूपपुर के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। उज्जैन से मंगाए गए विशेष रथ पर वैदिक विधि से विराजित प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ शिव मारुति मंदिर सामतपुर में अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने आरती उतारी तब यात्रा प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड, आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक, राम जानकी मंदिर, गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में पहुंची। इस दौरान हजारों श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन करते, भजनों पर झूमते हुए रथ खींचते चले। पूरे रास्तेु में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत कर आरती उतारी। साथ ही समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया। समापन अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी वितरित की गई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।
भक्तों ने खीचा भगवान जगन्नाथ का रथ
इस्कॉन केंद्र के प्रमुख अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन मंदिर के तत्वावधान में शनिवार को अनूपपुर शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। हजारों भक्तों ने रथ खींचते हुए पूजा अर्चना की। यात्रा का शुभारंभ शिव मारुति मंदिर सामतपुर से हुआ और नगर के विभिन्न मार्गो से निकली रथयात्रा में हजारों रसिकजन रस्सी खींचकर चलते रहे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ,सुभद्रा और बलभद्र की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान रथ के आगे सड़कों पर झाडू लगाते चलते रहे। जय जगन्नाथ का के उद्घोष लगाते राम धुन झूम रहें थे।रथयात्रा में जगह-जगह नगर के सेवादारों ने विभिन्न प्रकार के शरबत, पानी, व अन्यल प्रसाद की व्यवस्था की थी।
इस्कान मंदिर की संकीर्तन मंडली ने हरे राम,हरे कृष्ण की धुन से माहौल भक्तिमय बनाया। महिला संकीर्तन मंडल भजन गा रहा था।
समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा की पूजा अर्चन कर छप्पन भोग का प्रसाद आरती उतारी गई। भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा,भजन कीर्तन एवं फिर सभी के लिए महाप्रसाद दिया गया। अनूपपुर नगर के इतिहास में पहली बार निकली जगन्नाथ रथ यात्रा का नगरवासियों ने पलक पांवड़े बिछाकर रथ यात्रा का स्वागत किया। शहर सहित गांव-गांव से आए श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आए।
इस्कॉन केंद्र प्रमुख एवं प्रभारी ने किया आभार व्यक्त
इस्कॉन केंद्र के प्रमुख अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास एवं प्रशांत पांडे ने अनूपपुर के इतिहास में पहली बार मिली सफलता के लिए प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आभार व्यक्त किया है एवं भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि आने वाले वर्षों में जगन्नाथ रथ यात्रा को और आकर्षक बनाया जाएगा एवं सभी के सहयोग से अनूपपुर में शीघ्र इस्कॉन मंदिर की स्थापना की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
