
धमतरी, 19 जून (Udaipur Kiran) । रथ यात्रा निकालने के पूर्व जगदीश मंदिर में पारंपरिक रस्मों की शुरुआत हो गई है। इसके तहत 19 जून को जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा को मंत्रोच्चारण के साथ स्नान कराया गया। स्नान के बाद भगवान को श्वेत वस्त्र पहनाया गया। फूल व अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।
शनिवार को मठ मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में देवी देवताओं के स्नान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर में देव स्नान को लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। सुबह 11 बजे जगन्नाथ मंदिर में भगवान को देव स्नान कराया गया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा की प्रतिमा को गर्भगृह से बाहर निकालकर मंदिर परिसर में रखा गया। पंडित बालकृष्ण शर्मा की अगुवाई में पूजा अर्चना की गई। मंत्रोचार के साथ विधिपूर्वक स्नान कराकर पूजा पाठ व आरती हुई। इसके बाद बारी-बारी से श्रद्धालुओं ने महाप्रभु को स्नान कराया।
महाप्रभु को महास्नान कराने के साथ ही 19 जून से रथयात्रा महोत्सव आरंभ हो गया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि महाप्रभु जगनाथ की रथयात्रा को आकर्षक और भव्य रूप देने समिति के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा शहर में रिक्शा – ठेला चालकों से लेकर फुटपाथ में बैठकर जूता-चप्पल, मनिहारी, फल व्यवसायियों को मंदिर समिति की ओर से घूम घूमकर आमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार धमतरी के साथ ही आसपास कुरूद, नगरी, मगरलोड, चारामा, गुरुर, भखारा, नहरपुर क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल होते हैं।
इस अवसर पर जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश गांधी, सह-सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टीगण श्यामसुंदर अग्रवाल, डा हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल सीए, बिपिन पटेल, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, अनिल मित्तल, विनोद अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल, रथयात्रा सेवा कार्य में भक्तगण संजय अग्रवाल, दिलीप सोनी, प्रीतेश गांधी, महेन्द्र पंडित, गोवर्धन सोनी, महेंद्र राजपुरिया, राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, कुलेश सोनी, राकेश चंदवानी पार्षद, प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
