
धौलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । आसमान से होती पुष्प वर्षा। भगवान जगन्नाथ प्रभु का जयघोष। कृण भजनों पर झूमते भक्त। और भगवान प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचते श्रद्धालु। धौलपुर में शनिवार शाम को यही नजारा देखने को मिला। मौका था भगवान जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा का। इस्कॉन संस्था के तत्वावधान में धौलपुर शहर में शनिवार शाम को जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा आयोजित की गई। जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ प्रभु अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ में भव्य रथ पर सवार होकर धौलपुर भ्रमण पर निकले।
शहर की प्राचीन गंगाबाई की बगीची इलाके से शाम को रथयात्रा शुरू हुई। बैंडबाजों तथा ढोल तासों से सुसज्जित रथ यात्रा शहर के पुराना हास्पीटल चौराहा,जगन टाकीज,लाल बाजार,सब्जी मंडी, तोप तिराहा,संतर रोड,बस स्टेंड तथा गुलाब बाग चौराहा होते हुए भार्गव वाटिका पंहुचकर संपन्न हुई। घंटे और घडियाल तथा जय घोष के साथ में भगवान जगन्नाथ प्रभु के रथ को खींचते श्रद्वालु भाव विभोर हो उठे। रथयात्रा में धौलपुर के श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ प्रभु के दर्शन का सौभाग्य मिला। रास्ते में श्रद्वालुओं ने भगवान जगनन्नाथ का आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया। रथयात्रा के समापन पर भार्गव वाटिका में विपुल महाप्रसाद का वितरण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
