Chhattisgarh

शुभ मुहूर्त में की गई भगवान गणेश की स्थापना

शहर के सोरिद वार्ड में यादगार गणेशोत्सव समिति द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है।
समूह में पूजन करते हुए यादगार गणेशोत्सव समिति के सदस्य।

धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवों में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश का 11 दिवसीय महोत्सव 27 अगस्त से शुरू हो गया। शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने लंबोदर महाराज की मूर्ति स्थापित की। गणेश मंदिर में अखंड जलाभिषेक का समापन हुआ। सुबह से लेकर देर शाम तक भगवान गणेश का दर्शन पूजन करने लोगों की भीड़ लगी रही। यहां लोगों ने प्रसादी पाई। घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने के लिए कई लोग मूर्तियां ले जाते हुए दिखे।

गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को भगवान गणेश की प्रतिमाओं की धूमधाम से स्थापना की गई। शहर के कुम्हारपारा में गणेश मूर्तियों को ले जाने का सिलसिला बुधवार को भी दिखा। लोग हाथ ठेला, साईकिल, मोटरसाइकिल सहित अन्य साधनों से मूर्ति ले गए। गणेश चतुर्थी को लेकर छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक में खासा उत्साह देखने को मिला। दुखों को हरने वाले भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने शहर के 40 वार्डों में गणेशोत्सव समितियों द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।

धमतरी के मकई चौक, बालक चौक, आमापारा वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, ब्राह्मणपारा वार्ड, सोरिद वार्ड, रामबाग क्षेत्र, विंध्यवासिनी वार्ड, रामबाग क्षेत्र, दानी टोला सहित अन्य स्थानों पर गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है। शहर सहित अंचल में गणेश स्थापना को लेकर उत्साह का माहौल है। पंडालों के अलावा लोगों ने अपने घरों में गणपति की स्थापना की है।

गणेशोत्सव पर शहर समेत अंचल में विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे। शहर समेत अंचल में 11 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गणेशोत्सव के चलते भगवान गणेश के प्रिय भोग लड्डू के साथ पूजन व सजावट सामग्री की मांग बढ़ गई है। बाजार में दुकानों के बाहर तक स्टाल लगाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top