
सिरसा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले के कालांवाली शहर में एक मेडिकल संचालक लूटपाट की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार, सीआईए प्रभारी सुरेश कुमार, चैकी प्रभारी तारा चंद सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने मेडिकल संचालक की शिकायत पर शुक्रवार को अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात्रि को जस्स मेडिकल एजेंसी का संचालक जसदीप सिंह अपनी दुकान पर बैठा काम कर रहा था। इस दौरान एक महिला मेडिकल पर आई और उससे दांद दर्द की दवाई मांगने लगी। जैसे ही वह महिला दर्द की दवा निकालने लगा तो तभी दो युवक भी मेडिकल में घुसे और मेडिकल स्टोर का अंदर से गेट बंद दिया। उसने बाहर भागने का प्रयास किया तो उपरोक्त युवकोंं ने उसका मुंह बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे निकालकर देने को कहा। उसने बताया कि अज्ञात लुटेरे करीब 14 हजार रुपये की नगदी और मोबाइल फोन लूट फरार हो गए।
पुलिस जांच में घटना की दो अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। एक सीसीटीवी फुटेज घटना घटित होने से पहले की है, जिसमें में एक महिला व दो युवक दिखाई दे रहे है। जबकि दूसरी फुटेज घटना को अंजाम देने के बाद की है, जिसमें दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे है। कालांवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
