CRIME

जींद के पौली में सुनार से दिन दहाड़े लाखों के गहने लूटे

जुलाना थाना।

जींद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना खंड के गांव पौली के निकट सोमवार को तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह लोगों ने मारपीट कर एक सुनार से लाखों रुपये का सामान लूट लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जींद के विकास नगर निवासी व्यापारी अनिल ने बताया कि वह आभूषण का काम करता है। सोमवार को वह रोहतक से बाइक पर सवार ​होकर आ रहा था, जब वह लाखनमाजरा नहर से आगे आया तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी लेकिन वह बच गया। घटनास्थल से थोड़ी दूर आकर तीन बाइकसवार छह बदमाशों ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। एक के पास असलहा भी था। उसने जान से मारने की को​शिश भी की। उसने जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाने की को​शिश की। उन्होंने अपहरण करने की को​शिश की तो एक दो आदमी उसकी मदद के लिए आगे आए तो उन्होंने असलहा लहरा दिया और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो गोली मार देंगे। बदमाश उसके पास रखा पांच सौ ग्राम सोना और पांच किलोग्राम चांदी लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये थी।

घायल अवस्था में व्यापारी को जुलाना के सामुदा​​यिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर सूचना पाकर व्यापारी के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ गाड़ी में ले गए। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top