Uttrakhand

सिरोहबगड़ में पांच घंटे बंद रहा बदरीनाथ राजमार्ग, वाहनों की लगी रही लंबी कतार

रुद्रप्रयाग, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोहबगड़ में भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है। यहां आये दिन पहाड़ी से भारी भूस्खलन से यातायात घंटों बाधित हो रहा है। साथ ही अन्य जगहों पर भी पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से सड़क को क्षति पहुंच रही है और यातायात में दिक्कत हो रही है।

सोमवार देर रात्रि को हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन के समीप पहाड़ी का एक हिस्सा टूट गया था, जिससे टनों मलबा जमा हो गया। मंगलवार तड़के से हाईवे पर वाहन जैसे ही मौके पर पहुंचे, तो मलबा जमा होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सुबह 5 बजे से एनएच और कार्यदायी संस्था द्वारा मलबा साफ करने का काम शुरू किया गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे हाईवे पर वाहनों का संचालन शुरू हुआ। लेकिन दोनों तरफ करीब एक किमी तक वाहनों की लंबी कतार के चलते जाम की स्थिति बनी रही, जिस कारण यातायात को व्यवस्ति करने में लगभग एक घंटा लग गया। इधर, भुमरागढ़ के समीप पहाड़ी से मलबा आने से सड़क पर कीचड़ जमा होने से छोटे वाहनों के फंसने का खतरा बना है।

दूसरी तरफ खांकरा से नरकोटा के समीप करीब दो किमी क्षेत्र में पूरा पहाड़ी क्षेत्र संवेदनशील हो रखा है। यहां जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं। वहीं, नौंगांव में सड़क का करीब सौ मीटर हिस्सा बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो रखा है, जो इन दिनों जलमग्न हो रखे हैं। यहां हल्की सी चूक कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बावजूद, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड मौन साधे हुये है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top