
कठुआ, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ में हाल ही में हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से जम्मू-कश्मीर को पंजाब के साथ जोड़ने वाला रवि दरिया पर बना पुल और सहार खड पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और यातायात को एक ही पुल से सचारू किया गया है। जिसके चलते जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई।
वहीं हालातों का जायजा लेने के लिए एसएसपी कठुआ शॉभित सक्सेना, एसपी ट्रैफिक जीएल शर्मा और अन्य अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर प्रवेशद्वार लखनपुर का दौरा किया और ट्रक चालकों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है, जल्द ही मार्ग खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौसम साफ है लेकिन भारी बारिश के कारण जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी मरम्मत जारी है। साथ ही कहा गया कि विशेष स्टिकर जारी किए जाएंगे जिससे वाहन चालक अपनी मंजिल तक आसानी से पहुँच सकें। वहीं एसएसपी कठुआ ने जनता से सहयोग की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
