HEADLINES

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने संसदीय ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के विजन को सराहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला

नई दिल्‍ली 11 अगस्‍त (Udaipur Kiran) ।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 फ्लैटों के उद्घाटन कार्यक्रम में संसदीय ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की सराहना की। उन्होंने नए आवासीय परिसर के उद्घाटन तथा संसद सदस्यों और जनता के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने की निरंतर प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

ओम बिरला ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिनमें नए संसद भवन का समय पर निर्माण, कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की स्थापना और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस स्मारक, भारत मंडपम, यशोभूमि और कर्तव्य भवन जैसे ऐतिहासिक भवनों का निर्माण और विकास शामिल है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर पिछले 11 वर्षों में लोकसभा सदस्यों के लिए रिकॉर्ड 344 नए आवास बनाए गए हैं। नवनिर्मित परिसर में कोसी, कृष्णा, गोदावरी और हुगली नामक चार टावर भारत की सांस्कृतिक समृद्धि, विविधता और एकता का प्रतीक हैं। आधुनिक निर्माण तकनीक के उपयोग और नियमित निगरानी से यह परियोजना समय पर पूरी हुई। इसके निर्माण में लगभग 46 करोड़ रुपये की बचत भी की गयी है।

बिरला ने कहा कि इन आवासों के निर्माण का कार्य पूरा होने से अब लोकसभा सदस्यों के लिए संसद भवन के पास पर्याप्त आवास सुविधा उपलब्ध हो गयी है, जिससे आवंटन में विलंब नहीं होगा। इससे सांसद अपने संसदीय कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अधिक कुशलता से काम कर सकते हैं। लोसभा अध्यक्ष ने लोकसभा सचिवालय, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी के साथ ही उन इंजीनियरों एवं कर्मचारियों की सराहना भी की जिनके समर्पित प्रयासों से परियोजना समय पर पूरी हुई।

उन्‍होंने बताया कि सभी सुविधाओं से परिपूर्ण आवासीय परिसर के रूप में डिज़ाइन की गई इस परियोजना में ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और यह घर 3-स्टार रेटिंग मानकों और राष्ट्रीय भवन संहिता-2016 के अनुरूप है। इसकी विशेषताओं में ऊर्जा-कुशल प्रणालियां, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन, भूकंपरोधी संरचना, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं और मज़बूत सुरक्षा प्रणालियां शामिल हैं। बिरला ने बताया क‍ि प्रत्येक इकाई में आवासीय और आधिकारिक प्रयोजनों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। इसके साथ ही कार्यालय क्षेत्र, कर्मचारियों के आवास और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू, आवास समिति (लोकसभा) के सभापति डॉ. महेश शर्मा, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top