HEADLINES

लोकसभा की कार्यवाही एक बजे तक और राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन सोमवार को विपक्ष की नारेबाजी के कारण दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। दोपहर 12 बजे कार्यवाही शुरु होने पर फिर से विपक्ष ने हंगामा किया जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

स्थगन से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि देश आपसे जानना चाहता है कि आप संसद क्यों नहीं चलाना चाहते। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से सवाल किया कि आप सदन को बाधित करना चाहते हैं? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहते? उन्होंने कहा कि गोगोई (कांग्रेस नेता गौरव गोगोई) और आप सभी के दलों के नेता आए थे। आपने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन आप सदन को चलने क्यों नहीं दे रहे हैं? आप हंगामा क्यों कर रहे हैं? प्रश्नकाल सदस्यों का एक महत्वपूर्ण समय होता है। देश जानना चाहता है कि आप प्रश्नकाल क्यों स्थगित करना चाहते हैं? प्रतिपक्ष के नेता अपने दल के नेताओं को समझाओ कि सदन में पर्चे फेंकने और तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा है। आप नियोजित तरीके से सदन को बाधित करना चाहते हैं। यह उचित नहीं है।

वहीं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा में घोषणा की कि नोटिस डिजिटल रूप से प्रस्तुत किए जाने चाहिए, क्योंकि कुछ सदस्य अभी भी भौतिक रूप से नोटिस प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी नोटिस केवल डिजिटल संसद पोर्टल के माध्यम से ही प्रस्तुत किए जा सकते हैं। सदन में आज अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एम. धनपाल और आई.एस. इनबादुरई ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक फिर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top