नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा की कार्रवाई गुरुवार को विपक्ष के विभिन्न मुद्दों पर किए गए हंगामे के चलते दो बार स्थगित की गई। विपक्ष का प्रमुख मुद्दा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान रहा।
लोकसभा में सुबह कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सदन में तख्तियां लेकर न आएं। उन्होंने प्रश्नकाल में विपक्ष के लगातार व्यवधान पर सवाल उठाया और हंगामा बढ़ते देख कार्यवाही को पहले दो बजे तक और फिर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
