नई दिल्ली, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के व्यवधान के चलते पहले दो बजे और बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
सरकार आज सदन में खेलों से संबंधित विधेयक लाई थी। लोकसभा में दोपहर को कार्यवाही शुरु होने पर पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल की ओर से खेल से जुड़े विधेयक का पारित करने में सहयोग की अपील की गई। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने भी यही आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन खेलों से जुड़े विधेयक पर चर्चा कराए जाने पर सहमति दी थी, लेकिन आज सदन में आने पर हंगामा कर रहे हैं। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी विधेयकों के महत्व को रेखांकित करते हुए इन्हें पारित कराए जाने की अपील की। हालांकि हंगामा जारी रहा और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
इसी बीच पीठासीन अधिकारी ने सदन को सूचित किया कि अध्यक्ष ओम बिरला से सदस्य आर सुधा मिली थीं। उन्होंने दिल्ली पुलिस से उनके मामले में कार्रवाई करने को कहा है। सदन की सदस्य आर सुधा के सुबह की सैर के दौरान दो स्कूटी सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
उल्लेखनीय है कि आज मानसून सत्र के तीसरे की शुरुआत में अबतक केवल ऑपरेशन सिंदूर और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाये जाने से जुड़े प्रस्तावों पर ही चर्चा हुई है। इसके अलावा कोई विधेयक पारित नहीं किया गया है।
दूसरी ओर आज राज्यसभा अपने मौजूदा सदस्य झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के चलते दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। उनके निधन पर सोमवार को राज्यसभा में दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
————-
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
