Jharkhand

लोहरदगा : दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन की मौत

लाेहरदगा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत कुंदो मैदान के समीप बुधवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा भेजा।

थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लोहरदगा निवासी कलाम अंसारी के पुत्र मिज़ान अंसारी, भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी लालू उरांव के पुत्र मुकेश उरांव और फगुआ उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव के रूप में की गई है।

वहीं, जोरी निवासी अबुल अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी और पंडरिया ग्राम निवासी फ़तलू उरांव के पुत्र गोविंदा उरांव गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top