Uttrakhand

बंगाल में अल्पसंख्यकों व रोहिग्यांओं की चल रही: लोकैट चटर्जी

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व सांसद लोकैट चटर्जी ने कहाकि बंगाल में आज हालात बहुत खराब हैं। केवल अल्पसंख्यकों और रोहिंग्या लोगों की चल रही है। कोलकाता में हिंदुओं का रहना मुश्किल हो गया है। आज देशभर में बंगाली समाज के लोगों अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपने ही राज्य में बंगाली खुद को ठगा महसूसक रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी पूर्व सांसद व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा समिति की अध्यक्ष लोकैट चटर्जी शुक्रवार को अटल गेस्ट हाउस में हरिद्वार बंगला समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आयाजित किया गया था। उन्होंने कहा कि आज देशभर में बंगाली समाज से आवाज उठ रही है और आगामी चुनाव में समाज ममता का सफाया करना चाहता है। सभी राज्याें से बंगाली समाज अपने लोगों से मिलकर अब ममता सरकार को उखाड़ने के लिए काम करेगा।

कार्यक्रम में दर्जाधारी राज्यमंत्री दीपक नेहरा ने कहाकि कोलकत्ता आज हिंदू विरोधी राज्य बन चुका है। वहां हिंदू का रहना अब मुश्किल हो गया है। अब ममता सरकार को बाहर निकालना ही एक मात्र हल है, जिससे वहां मूल बंगाली अपना जीवन ठीक प्रकार से जी सकें। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व जिला महामंत्री संजीव चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर, लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द कुशवाह, स्वरूप जौयदेव बिपलाले, तरुण मण्डल, समीरन बीमन, प्रेबीर विश्वास, सीमा गुप्ता, मिट्ठू, रेखा रानी, पूनम खुशी, मजूरा आदि अनेक बंगाली समाज के लोग उपस्तिथ रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top