
अनूपपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से जिले में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना, युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा स्वस्थ्य समाज की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ाना है। इस दौरान जिले के सभी स्कूलों एवं कॉलेज में खेल गतिविधि एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। जिससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति और अधिक सशक्त हो सके।
यह बात गुरूवार को सांसद हिमाद्री सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहीं। बैठक में मध्य प्रदेश शासन की कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल भी उपस्थित रहे।
सांसद ने निर्देशित करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में 29 से 31 अगस्त तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए। सांसद ने बताया कि महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल के साथ-साथ स्थानीय खेल जैसे गिल्ली-डंडा, खो-खो, कबड्डी, पिट्ठू सहित विभिन्न खेलों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय खेलों को भी महत्व दिया जाएगा तथा जनपद, विधानसभा एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
सांसद ने यह भी निर्देश दिए कि जिले में खेल गतिविधियों से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए सतत रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। विद्यार्थियों का पंजीयन कराया जाए तथा उन्हें उनकी रुचि के अनुरूप खेलों में अवसर दिया जाए, ताकि वह अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के माध्यम से जिले एवं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि भोपाल से आए खेल संयोजक गोपाल रत्नम के मार्गदर्शन से जिले में खेलगतिविधि आयोजित किए जाएं। बैठक में सांसद ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक सहित अन्य संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
