
नैनीताल, 28 जून (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में एलुमनी प्रकोष्ठ, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय व वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वर्गीय प्रो. डीडी पंत और स्वर्गीय यशपाल सिंह पांगती की स्मृति में आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इस अवसर पर पद्म, तेजपत्ता, देवदार व भीमल जैसे स्थानीय महत्व के वृक्षों के पौधे परिसर में रोपे गये।
इस अवसर पर कर्नल कौशिक ने पौधारोपण को जीवन का श्रेष्ठ कार्य बताते हुए कहा कि यह पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। प्रो. संजय पंत ने इसे पुण्य का कार्य बताया, वहीं प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रकृति की सेवा का एक श्रेष्ठ माध्यम है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन जैसे अवसरों पर पौधे लगाने चाहिए। प्रो. हरीश बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण जीवन का आधार है और पदम वृक्ष का धार्मिक महत्व भी अत्यधिक है, जिसे देवताओं से जोड़ा गया है।
यह आयोजन को समर्पित रहा। इस अवसर पर डॉ. नवीन पांडे, एनबी पालीवाल, लता नीतवाल, विशाल बिष्ट, कुंदन, लीला, मोहित, नेहा, मानसी, सूबेदार महेश चंद्र व नायब सूबेदार खत्री सहित कई स्वयं सेवक सम्मिलित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
