
मुंबई, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी के नवरंग कंपाउंड में शनिवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से लोकल रेलवे की सेवा प्रभावित हो गई है। आग की सूचना मिलते ही मुंबई नगर निगम की डिजास्टर टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुंबई नगर निगम के डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेल के अधिकारी ने बताया कि धारावी के नवरंग कंपाउंड में आग लगने की पहली सूचना शनिवार को दोपहर 12.29 बजे मिली थी । इसके बाद तत्काल डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु कर दिया है। लेकिन झोपड़ों में आग लगने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। इस घटना में आग रेलवे पटरी के पास झोपड़ों में लगने के कारण आग की लपटें रेलवे पटरी तक महसूस की जा रही हैं, इसलिए लोकल रेलवे सेवा भी प्रभावित हुई है।
वेस्टर्न रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा, दोपहर करीब 12.15 बजे माहिम और बांद्रा के बीच पूरब की तरफ हार्बर लाइन के पास झुग्गियों में आग लगने की घटना के कारण, सुरक्षा के तौर पर ओवरहेड इक्विपमेंट की बिजली सप्लाई काट दी गई है। बयान में आगे कहा गया, इसे देखते हुए, हार्बर लाइन ट्रेन सर्विस को तब तक रेगुलेट किया गया है जब तक स्थिति कंट्रोल में नहीं आ जाती। किसी भी पैसेंजर या ट्रेन को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उन्हें रेगुलेट किया गया है और वे घटनास्थल से दूर हैं। डिजास्टर कंट्रोल रूम ने किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं दी है , मौके पर आग बुझाने का काम जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव