Chhattisgarh

स्थानीय उत्पादों को मिलेगा डिजिटल बाजार से जोड़ने का अवसर, कार्यशाला का आयोजन

आरएएमपी योजना कार्यशाला
आरएएमपी योजना कार्यशाला

अंबिकापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा जिले के कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज बुधवार को होटल सिग्नेचर इन अंबिकापुर में एमएसएमई को ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग से जोड़ने संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उद्योग संचालनालय एवं सीएसआईडीसी रायपुर की पहल पर भारत सरकार की आरएएमपी योजना के अंतर्गत आयोजित की गई।

कार्यशाला का शुभारंभ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सरगुजा के महाप्रबंधक अंकुर गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को डिजिटल मंचों से जोड़कर उन्हें राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है।

ई-मार्केटप्लेस पर ऑनबोर्डिंग की जानकारी

फ्लिपकार्ट से वरुण गोपाल कृष्णन ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर फ्लिपकार्ट ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया और समर्थ कार्यक्रम स्थल की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के छोटे उद्यमी आसानी से इस मंच से जुड़कर अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग सत्र में मीमो प्रसाद, निदेशक, इंटेलीग्रेटर टेक्नोलॉजीज प्रा. लि., रायपुर ने इंडियामार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विक्रेता पंजीकरण, सोशल मीडिया और मोबाइल एप्स के जरिए कम लागत में उत्पादों की ब्रांडिंग एवं बिक्री बढ़ाने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण तस्वीरें, आकर्षक विवरण और ग्राहकों से सतत संवाद स्थानीय उत्पादों को वैश्विक ब्रांड बना सकते हैं।

सीएसआईडीसी रायपुर के राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई (एसपीआईयू) से डॉ. योगेश शर्मा ने आरएएमपी योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों- उद्यमिता जागरूकता, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल विपणन और वित्तीय पहुंच के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यशाला में कुल 70 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह की सदस्य, पारंपरिक कारीगर और स्थानीय एमएसएमई प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। सभी सत्रों के बाद उद्यमियों ने विशेषज्ञों से सवाल-जवाब किए और कार्यशाला का समापन हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top