


चंपावत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । न्यायिक सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने और वैकल्पिक विवाद निवारण तंत्र के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज लोहाघाट में एक जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के निर्देश पर लोहाघाट के पैरालीगल वॉलंटियरों ने किया।
रैली नगर के स्टेशन बाज़ार, खड़ी बाजार और प्रमुख चौराहों से होकर गुज़री। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रुककर न्यायिक सेवाओं और स्थायी लोक अदालत तक पहुंचने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
पैरालीगल वॉलंटियर ने आमजन से अपील की कि वे अपने विवादों का निपटारा इस मंच के माध्यम से करें, जिससे समय, धन और ऊर्जा की बचत हो सके। रैली में डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ लोहाघाट क्षेत्र के समस्त पीएलवी शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
