दक्षिण 24 परगना, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन पुलिस जिला अंतर्गत काकद्वीप में शुक्रवार सुबह एक वृद्ध की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय कनाई मिद्या के रूप में हुई है, जो प्रतापादित्यनगर ग्राम पंचायत के गणेशपुर के खरिमुठा गांव के निवासी थे।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग कनाई मिद्या के घर के सामने इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने वृद्ध की मौत के लिए उनकी पत्नी चंदना मिद्या को जिम्मेदार ठहराया और कथित तौर पर उनकी पिटाई भी की। सूचना पाकर काकद्वीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से चंदना मिद्या को बचाकर थाने ले गई।
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, वृद्ध की मौत में पत्नी का कोई प्रत्यक्ष हाथ नहीं है। हालांकि, मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक उम्रजनित बीमारियों से ग्रसित थे। ऐसे में यह जांच की जा रही है कि मौत स्वाभाविक कारणों से हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
