West Bengal

कोलकाता में महिला से छेड़छाड़ की कोशिश, स्थानीय लोगों ने आरोपित को पीटकर किया पुलिस के हवाले

कोलकाता, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर कोलकाता के केस्टोपुर इलाके में दिनदहाड़े महिला से छेड़छाड़ की कोशिश का मामला सामने आया है। शनिवार को हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, केस्टोपुर रवींद्रपल्ली के आठ नंबर ब्रिज के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में यह घटना हुई। दोपहर में एक व्यक्ति दुकान पर पुराने और खराब सामान खरीदने के बहाने आया। आरोप है कि उसने वहां काम कर रही महिला कर्मचारी को पीछे के हिस्से में बुलाया और अचानक उसे पकड़कर छेड़छाड़ की कोशिश की। महिला के शोर मचाते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया।

गुस्साए लोगों ने आरोपित को जमकर पीटा और मौके पर ही रोककर रखा। सूचना मिलते ही बागुईआटी थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपित को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह राजारहाट का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top