Jammu & Kashmir

स्थानीय लोगों ने नशा तस्कर को दबोचा, नशा निरोधक दस्ते की हिरासत से हुआ फरार, स्थानीय लोगों ने मिलीभगत के लगाए आरोप

Local people caught the drug smuggler, he escaped from the custody of the anti-drug squad, local people accused of collusion

कठुआ 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशा तस्करों और नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस ने तो अभियान चलाया ही हुआ है लेकिन उसके साथ-साथ अब जिला कठुआ के स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में अपनी साझेदारी दिखाई है। कठुआ के जंगलों क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक नशा तस्कर को दबोचा जिसे पुलिस की एंटी ड्रग के एक कर्मी का सौंप दिया लेकिन पुलिस कर्मी ने उसे भगा दिया। यह आरोप स्थानीय लोगों ने लगाएं हैं।

गुरुवार को कठुआ के अधीन पड़ती पंचायत जंगलोट के कुछ स्थानीय लोगों ने एक नशा तस्कर को दबोच लिया उसके बाद मौके पर पुलिस की एंटी ड्रग्स स्कवार्ड की का कर्मी पहुंचता हैं और उसे पकड़ लेते हैं। लेकिन वही गांव वासियों ने पुलिस के एंटी ड्रग्स की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने नशा तस्कर को दबोचा और उसके बाद एंटी ड्रग्स के हवाले किया लेकिन उन्होंने उसे वहां से भगा दिया। स्थानीय लोगों ने नशा तस्करों के साथ पुलिस की मिली भगत के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए पुलिस की एंटी ड्रग्स की टीम के एक कर्मी को भी मौके पर ही पकड़ लिया जिसने नशा तस्कर को भगाने में मदद की। स्थानीय लोगों ने एसएसपी कठुआ से मांग की है कि ऐसे कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जो नशा तस्करों की मदद करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top