Uttrakhand

राज्य स्थापना दिवस पर डीएसबी परिसर में होगी स्थानीय व्यंजन प्रतियोगिता

नैनीताल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर पोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 3 नवम्बर 2025 को डीएसबी परिसर नैनीताल में स्थानीय व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग नैनीताल की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय व्यंजनों की विविधता को प्रदर्शित करने के साथ पोषण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु मोबाइल नंबर 9548884307 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 4 को

चीना चुंगी स्थित सत्य नारायण मंदिर में हनुमान जी की नयी प्रतिमा को लाकर निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। बजरंग दल के स्वयं सेवकों ने सत्य नारायण मंदिर समिति के साथ मिलकर प्रतिमा को मंदिर तक पहुंचाने में सहयोग दिया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे 4 नवम्बर को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि-विधान के साथ की जाएगी, जबकि 5 नवम्बर को मंदिर परिसर में भव्य भंडारा आयोजित होगा।

प्रतिमा स्थापना के दौरान बजरंग दल के संयोजक मनोज, विद्यार्थी प्रमुख कुणाल बेदी, गौ रक्षा प्रमुख रौनक, प्रियांशु, आकाश, आदित्य, जतिन, प्रिंस, रजत, नमन, वंश व देव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने श्रद्धालुओं से प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे में सम्मिलित होने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top