CRIME

सोलर प्लांट लगाने के लिए फाइनेंस कंपनी से लिया लोन : 63.30 लाख का फ्रॉड

jodhpur

जोधपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शहर की एक निजी फाइनेंस कंपनी से गत वर्ष सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन लिया गया। लोन लेने वालों शातिरों ने ना तो सोलर प्लांट लगाया और ना ही किस्‍तें भरीं। निजी फाइनेंस कंपनी मैनेजर की तरफ से नामजद लोगों के खिलाफ अब धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है। 63.30 लाख का लोन बताया जाता है।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि यूग्रो केपिटल के लीगल मैनेजर मांगीलाल जाट ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गत साल 29 सितंबर को मनोज सिंह, स्पर्श, दिनेश आदि ने मिलकर यहां से सोलर प्लांट लगाने के लिए 63.30 लाख का लोन लिया था। लोन दिए जाने बाबत शर्तों का उल्लेख किया गया। मगर उक्त लोगों ने ना तो कहीं पर सोलर प्लांट लगाया और ना ही लोन की रकम वापिस चुकाई। बात करने पर हर बार टालमटोल जवाब देते रहे। आरोपितों ने रूपयों की बंदरबांट कर ली। सरदारपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top