CRIME

पशुधन अधिकारी और परियोजना प्रबंधक अधिकारी बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

पशुधन अधिकारी और परियोजना प्रबंधक अधिकारी बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पशुधन संदर्भ व्यक्ति (एलआरपी) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक चिड़ावा के धर्मेंद्र कुमार व परियोजना प्रबंधक अधिकारी (बीपीएम) ब्लॉक चिड़ावा जिला झुंझुनू की रेणुका को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की झुंझुनूं टीम को परिवादिया ने शिकायत दी कि उसका पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान बकाया चल रहा है। राजीविका में वेतन बिल अप्रूवल करने वाले संदर्भ व्यक्ति (एलआरपी) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक चिड़ावा के धर्मेन्द्र कुमार व इंचार्ज रेणुका वेतन में से आधी राशि की रिश्वत की मांग रहे है। इस पर गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान एलआरपी धर्मेन्द्र कुमार ने परिवादिया से वेतन बिल अप्रूवल करने की एवज में 9 माह के वेतन में से आधा 16 हजार रुपये एवं सर्वे के 9000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। जिस पर एसीबी झुंझुनूं के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान के द्वारा सत्यापन किया गया । जहां इस दौरान आरोपित धर्मेंद्र कुमार ने अपने मोबाइल से आरोपित रेणुका के मोबाइल पर वार्ता की तो परियोजना प्रबंधक अधिकारी (बीपीएम) ब्लॉक चिड़ावा जिला झुंझुनू की रेणुका ने भी परिवादिया के बिलों के अप्रूवल करने के संबंध में धर्मेंद्र कुमार से बात करने की कही। जिस पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एलआरपी धर्मेन्द्र कुमार और परियोजना प्रबंधक अधिकारी रेणुका को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।

—————

(Udaipur Kiran)