
आगरमालवा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के तहत मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय आजीविका मेले का शुभांरभ विधायक मधु गहलोत द्वारा किया गया। यह मेला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे एवं भेरूसिंह चौहान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गेहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान की भावना के अनुरूप स्थानीय उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाते हुए महिला समूहों को सहयोग प्रदान करें। वही जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने कहा कि जिले की महिलाओं के कार्य अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
जिलाध्यक्ष मालवीय ने जिले के नागरिकों से स्वदेशी अपनाने का आव्हान् करते हुए कहा कि महिला समूहों द्वारा निर्मित वस्तुएं क्रय करने पर जोर दिया। मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ-साथ शहरी आजीविका मिशन, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं स्थानीय विक्रेताओं द्वारा टेराकोटा, मिट्टी व गोबर से बने उत्पाद, चूड़ी, साड़ी, मसाले, डिजाइनर बैग, खाद्य सामग्री एवं जैविक उत्पाद प्रदर्शित व विक्रय किए जा रहे हैं। मेले के शुभारंभ अवसर पर भारत सरकार से अनुदान पर उपलब्ध कराई गई आजीविका एक्सप्रेस की चाबी आगरमालवा जिले के ग्राम तनोडिया स्थित सहेली सामुदायिक संगठन को सौंपी। इस वाहन के माध्यम से संगठन व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करेगा। इस संगठन से लगभग ढाई हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं। आजीविका मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और महिला समूहों को आर्थिक मदद पहुंचाने के साथ ही जिले के पारंपरिक उत्पादों को नया बाजार और पहचान दिलाना है। कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने किया एवं आभार प्रदर्शन उपसंचालक कृषि श्रीचौरसिया द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
