Haryana

पानीपत:महिला की हत्या के आरोप में लिव इन पार्टनर काबू

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी

पानीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत की गंगाराम कॉलोनी में किराए पर रह रही यूपी के फिरोजाबाद निवासी 40 वर्षीय महिला ऊषा की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के बदायू जिले के अमरदई गांव निवासी महेंद्र पाल के रूप में हुई है।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि 27 जून को सुबह गंगाराम कॉलोनी में किराए के कमरे में यूपी निवासी महिला ऊषा का शव मिला था। सालिंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने गंगाराम कॉलोनी पीपल वाली गली में मकान बनाकर कमरे किराए पर दिए हुए हैं। कमरा नंबर 25 में करीब डेढ़ माह से उषा देवी किराए पर रह रही थी। उसके साथ यूपी के शहजानपुर के रामपुरा का महेंद्र पाल नाम का युवक भी रहता था। दोनों की आपस में अक्सर कहासुनी होती रहती थी।

27 जून को सुबह वह मकान पर आया तो बाहर एक साड़ी बंधी हुई थी। कमरा नंबर 25 में गया तो उषा का शव पड़ा था। पास में खून बिखरा था। महेंद्र पाल कमरे पर नहीं था उसे शक है कि महेंद्र पाल ने उषा की हत्या की है। शनिवार को परिजन पानीपत पहुंचे। शव की शिनाख्त की । पुलिस टीम ने बीती रात आरोपी महेंद्र पाल को रिफाइनरी रोड से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने महिला का चाकू से गला रेत कर हत्या करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने रविवार को आरोपी महेंद्र पाल को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के डिमांड पर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top