Jharkhand

नन्हे कांवरिए करेंगे पहाडी बाबा का जलाभिषेक, पोस्टर का विमोचन

पोस्टर विमोचन करते समिति के सदस्यगण

रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर की ओर से आयोजित बाल कांवर यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नक्षत्र वन, राजभवन के समीप भव्य बाल कांवर यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।

महासमिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने बताया कि यह बाल कांवर यात्रा 27 जुलाई को निकाली जाएगी। नक्षत्र वन से आरंभ होकर यह यात्रा रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर तक पहुंचेगी, जहां नन्हे कांवरिए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। पांच से 12 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे गेरुआ वस्त्र धारण कर, कांवर में जल लेकर पदयात्रा करेंगे।

महासमिति ने रांचीवासियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को इस धार्मिक यात्रा में शामिल करें और सनातन संस्कृति को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को सनातन धर्म से जोड़ना और उन्हें धार्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा देना है। यात्रा में इस वर्ष कई जीवंत झांकियां, बाल शिव रथ, ढोल-नगाड़ा, डीजे ताशा सहित अनेक सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिलेंगी।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में स्वामी दिव्यानंद, अध्यक्ष राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, सुनील यादव, मीरा गुप्ता, मुरारी मंगल, देवाशीष राय, राजीव वर्मा, पुजारी कबीर बाबा, मनोज मिश्रा, स्वीटी गुप्ता, शुभाशीष चटर्जी सहित समिति के अन्‍य सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top