Delhi

सरकारी स्कूलों के नन्हे बच्चों ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी

मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में गुरुवार को सरकारी स्कूलों बच्चे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को राखी बांधते हुए

नई दिल्ली, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सरकारी स्कूलों के नन्हे बच्चों ने मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में गुरुवार को राखी बांधी। मुख्यमंत्री जनसेवा सदन आज कुछ अलग ही रंग में रहा और पूरा सदन बच्चों की खिलखिलाती हंसी से गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि सरकारी स्कूलों के नन्हे बच्चे जब रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखियां लेकर आए तो यह रस्म हमारे रिश्ते की नई परिभाषा रही। उनके छोटे-छोटे हाथों से बांधे गए धागे एक ऐसे कल का वादा थे, जहां हर बच्चा बिना डर, बिना भेद, अपने सपनों की उड़ान भर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों की खिलखिलाती हंसी, मासूम आंखों की चमक यही तो है हमारे हर निर्णय का मूल, हमारी हर नीति का आधार। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार देते हुए कहा कि उस भरोसे को मेरा प्रणाम जिसे आपने आज मेरी कलाई पर बांधा दिया।

उल्लेखनीय है कि देशभर में नौ अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

———

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top