HimachalPradesh

खराब मौसम के चलते प्रदेश भर में स्थगित हुए भाषा विभाग के साहित्यिक कार्यक्रम

रेवती सैनी जिला भाषा अधिकारी मंडी।

मंडी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में लगातार बिगड़ते मौसम के मिजाज के चलते भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि निदेशक महोदया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राजभाषा हिंदी पखवाड़ा और हिंदी दिवस समारोह से संबंधित गतिविधियों को आगामी दिनों में खराब मौसम के कारण स्थगित कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय हिंदी पखवाड़े के लिए प्रतिभागिता करने वाले महाविद्यालयों को हर जिला से शिमला न आने की सूचना दी गई है। इसके अलावा हिंदी दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों को भी समय रहते सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर भी सभी गतिविधियों को आगामी आदेशों तक स्थगित करने को कहा गया। इसी कड़ी में 16 सितंबर को मंडी के संस्कृति सदन में आयोजित होने वाली कहानी लेखन और कविता वाचन प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई है। इसके आगामी आयोजन बारे सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top