
मुरादाबाद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जो मनुष्य श्रीमद् भागवत कथा सात दिन तक सुनता है तो उसकी सभी शंकाओं और समस्याओं का समाधान हो जाता है। जो व्यक्ति मन से भागवत कथा सुनता है और श्रवण करता है उसे जन्म-जन्मांतर के पुण्य फलों की प्राप्ति हो जाती है। यह बातें सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कथा व्यास डा. जगदीश प्रसाद कोठारी ने कही।
आचार्य डा. जगदीश साेमवार काे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता व भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता के सौजन्य से हो रही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के पंचम दिन भक्तों को संबोधित कर रहे थे।
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज श्री कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आचार्य जगदीश प्रसाद कोठारी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का भी मनमोहन वर्णन किया। कथा व्यास ने आगे बताया कि पुण्य का बखान मत करो, पाप का बखान करो। उन्होंने कहा कि गुरु मंत्र को प्रकट नहीं करना चाहिए मंत्र का तात्पर्य गुप्त रूप से होना चाहिए। यज्ञ में मन से आहुति दो स्वाहा दिखाकर मत दो। कोई भी कार्य यदि आप करते हैं तो वह मन से करो दिखावा मत करो।
मुख्य यजमान के रूप में मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता व भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता रहीं।
इस मौके पर अनिल अग्रवाल, अमिता स्वरूप, अवधेश अग्रवाल, डॉ अमित अग्रवाल, रोहित ढल, दीपक बाबू, गिरीश भंडूला, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ केके मिश्रा, अंशुल अग्रवाल, संदीप सिंघल, केके रस्तोगी, अमित गुप्ता, विनीत गुप्ता, मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।—————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
