HEADLINES

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जल्द जारी होगी अधिसूचना, निर्वाचन मंडल की सूची तैयार

नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अधिसूचना जारी कर सकता है। चुनाव की दृष्टि से आयोग ने निर्वाचन मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। संविधान के अनुच्छेद 66(1) के तहत उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन मंडल में राज्यसभा के निर्वाचित एवं मनोनीत तथा लोकसभा के निर्वाचित सदस्य होते हैं।

निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आयोग ने कहा है कि अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचन मंडल की सूची खरीद के लिए आयोग की ओर से बनाए गए काउंटर्स में उपलब्ध होगी।

चुनाव आयोग संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराता है। आयोग ने राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को चुनाव का रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया है।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top